मनरेगा नाम परिवर्तन के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा उपवास

रूद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली मुख्यालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा का नाम बदलकर “विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन (वीबीजी राम)” किए जाने के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा। उपवास पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि रोजगार गारंटी जैसी योजना की मूल भावना पर प्रहार है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए प्रावधानों से ग्रामीणों का सीधे काम मांगने का अधिकार कमजोर होगा और रोजगार के अवसर घटेंगे। कार्यकर्ताओं ने राज्य पर बढ़ते वित्तीय बोझ और मजदूरों को पर्याप्त कार्य न मिलने का मुद्दा भी उठाया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को ग्राम व न्याय पंचायत स्तर तक विस्तार दिया जाएगा।
