पोखरी में संगठित चोरी गिरोह के तीसरे शातिर सदस्य की गिरफ्तारी, कीमती बिजली तार बरामद

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। थाना पोखरी पुलिस ने हापलादृगोपेश्वर मोटर मार्ग पर हुई कीमती विद्युत तार चोरी के मामले में संगठित गिरोह के तीसरे सक्रिय सदस्य दानिश पुत्र हमीद, निवासी बिजनौर (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया एसीएसआर मूज कंडक्टर तार भी बरामद कर लिया गया है।
बताया गया कि 8 दिसंबर 2025 को टाटा कंपनी के बिजली तार चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई गई थी। जांच में मुख्य आरोपी सलीम पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शहजाद को जेल से वारंट पर लाया गया था। गिरोह में नदीम और दानिश भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह पेशेवर गिरोह उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में चोरी व लूट की 23 वारदातों में संलिप्त रहा है, जिस पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
