जिलाधिकारी ने लिया प्रशासनिक व्यवस्थाओं और बागवानी विकास का जायजा


पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विकासखंड नैनीडांडा भ्रमण के दूसरे दिन धुमाकोट तहसील कार्यालय तथा पटेलिया स्थित राजकीय आदर्श उद्यान सेब नर्सरी का निरीक्षण किया। तहसील निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनसमस्याओं व महत्वपूर्ण शिकायतों का तीन दिन में प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नेटवर्क कक्ष, भूलेख, खाता-खतौनी, ई-डिस्ट्रिक्ट, आपदा उपकरण, उपकोषागार, सेवा पुस्तिका व विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए अभिलेख अद्यतन रखने और आपदा उपकरणों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन, राहत कोष, घोषणाओं, क्रॉप कटिंग भुगतान और जन-समर्पण पोर्टल की समीक्षा की। इसके बाद जिलाधिकारी ने पटेलिया सेब नर्सरी का निरीक्षण कर पौध उत्पादन व फसल प्रणाली की जानकारी ली। उद्यान विशेषज्ञ ने बताया कि नर्सरी में 4100 पौधे उपलब्ध हैं, जिससे क्षेत्र में सेब उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!