बीडीसी बैठक में विकास कार्यों व जनसमस्याओं पर हुआ मंथन

रूद्रप्रयाग। विकासखंड ऊखीमठ सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, लंबित योजनाओं तथा स्थानीय जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, भूमि मुआवजा, मानवदृवन्यजीव संघर्ष, फसल क्षति और स्वच्छता जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। कूड़ा निस्तारण व्यवस्था सुदृढ़ करने व कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया गया। प्रमुख पंकज शुक्ला ने पारदर्शिता व जनसेवा के साथ कार्य करने और विभागीय समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जनसमस्याओं के समयबद्ध समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का आह्वान किया।
