पौड़ी पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
पौड़ी। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में हुई लोहे के एंगल की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है।
दीपक रावत निवासी चांदमारी रोड डोईवाला देहरादून ने थाना लक्ष्मणझूला में तहरीर दी थी कि रत्तापानी स्थित उनकी निर्माणाधीन बाउंड्री से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे के एंगल चोरी किए गए हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। उप निरीक्षक उत्तम रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई। संदिग्धों की तलाश करते हुए पुलिस ने नीलकंठ राफ्टिंग रोड पर एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए लोहे के एंगल बरामद किए गए।
आरोपी की पहचान दिनेश सेमवाल (45 वर्ष) पुत्र स्व. बुधीराम निवासी लंबगांव थाना लंबगांव, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, कांस्टेबल मनोज रमोला और कांस्टेबल चंद्रपाल शामिल रहे।
दीपक रावत निवासी चांदमारी रोड डोईवाला देहरादून ने थाना लक्ष्मणझूला में तहरीर दी थी कि रत्तापानी स्थित उनकी निर्माणाधीन बाउंड्री से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे के एंगल चोरी किए गए हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। उप निरीक्षक उत्तम रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई। संदिग्धों की तलाश करते हुए पुलिस ने नीलकंठ राफ्टिंग रोड पर एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए लोहे के एंगल बरामद किए गए।
आरोपी की पहचान दिनेश सेमवाल (45 वर्ष) पुत्र स्व. बुधीराम निवासी लंबगांव थाना लंबगांव, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, कांस्टेबल मनोज रमोला और कांस्टेबल चंद्रपाल शामिल रहे।
