चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

चमोली। चारधाम यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित, पर्यावरण अनुकूल व यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाने पर विभिन्न विभागों से विस्तृत चर्चा की गई।
पेयजल, स्वच्छता, सड़क, स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन व पर्यटन से जुड़ी व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को कंट्रोल रूम, दैनिक यात्रा बुलेटिन व हेल्पलाइन जारी करने को कहा गया। पर्यटन विभाग को पंजीकरण, बुकलेट प्रकाशन व होटलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। एनएचआईडीसीएल व बीआरओ को सड़कों के चौड़ीकरण व मलबा हटाने, स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों व एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
