गुमशुदा बालक को सकुशल परिजनों से मिलाया

पौड़ी। एसएसपी सर्वेश पंवार के निर्देशन में एएचटीयू व ऑपरेशन स्माइल टीम ने कोतवाली पौड़ी क्षेत्र में लावारिस मिले शिवम (18), निवासी फरीदाबाद, को सुरक्षित संरक्षण में लिया। पूछताछ पर पता चला कि उसकी गुमशुदगी 10 जनवरी को थाना पल्ला, फरीदाबाद में दर्ज है। फरीदाबाद पुलिस से समन्वय कर परिजनों को सूचना दी गई। 13 जनवरी को भाई अंकुश व चाचा संतोष पौड़ी पहुंचे, काउंसलिंग के बाद बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। इस मानवीय कार्य में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिगंबर व महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल रहीं।
