सर्च अभियान के बाद कुंड बैराज से मिला लापता व्यक्ति का शव

रूद्रप्रयाग। 9 जनवरी को कुंड बैराज के पास शव तैरने की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को मिली थी, जो जलस्तर बढ़ने पर दिखाई नहीं दे रहा था। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने लगातार सर्च व रेस्क्यू अभियान चलाया। अंततः ड्रोन की सहायता से शव को बैराज से बरामद कर लिया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल अवस्थी (38), पुत्र टीका प्रसाद अवस्थी, निवासी लम्बगोंडी ल्वारा, थाना गुप्तकाशी के रूप में हुई है। प्रशासन द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
