जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान से हजारों लोग हुए लाभान्वित


हरिद्वार। जनपद के दो विकासखंड, लक्सर एवं नारसन की न्याय पंचायतों में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से जनता और शासन के बीच संवाद मजबूत हुआ। विकासखंड नारसन के नारसन कलां में अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 2,209 लोग उपस्थित हुए, जिनमें 237 क्षेत्रवासियों को जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और 56 लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कुल 68 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 29 का मौके पर निस्तारण किया गया।
विकासखंड लक्सर की हबीबपुर कुंडी में अपर सचिव अनुराधा पॉल के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 2,030 लोगों ने भाग लिया, 785 लोगों को योजनाओं से लाभ और 652 लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कुल 80 शिकायतों में 75 का मौके पर समाधान किया गया। दोनों शिविरों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रशासन ने त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया। इसका उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाना और समस्याओं का मौके पर समाधान करना है।


जनता और शासन के बीच दूरी कम करने का सराहनीय प्रयास

हरिद्वार। राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान जनता और शासन के बीच दूरी कम करने का सराहनीय प्रयास है। प्रशासन सीधे जनता के द्वार जाकर समस्याओं का समाधान कर रहा है। अब तक राज्य में 297 शिविर आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 2 लाख 10 हजार लोग शामिल हुए। 24,247 शिकायतों में से 17,000 का निस्तारण किया गया।


65 लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ

चमोली। विकासखंड कर्णप्रयाग की न्याय पंचायत सोनला में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में 237 ग्रामीणों ने भाग लिया। 41 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। इस दौरान 65 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनिल नौटियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण

पौड़ी। बीरोंखाल विकासखंड की न्याय पंचायत नौगांव में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर समाधान कराया। शिविर में 23 विभागों के स्टॉल लगे, 83 शिकायतें दर्ज हुईं तथा 74 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया, सीएससी केंद्र का निरीक्षण किया और दिव्यांग बालिका के प्रमाण पत्र, पेयजल लाइन मरम्मत, दवा उपलब्धता व सड़क निर्माण जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में 395 लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!