किसान की आत्महत्या सरकार-पुलिस के लिए कलंक: गणेश गोदियाल
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उधमसिंहनगर के ग्राम पैगा पहुंचकर आत्महत्या करने वाले किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने काशीपुर किसान आत्महत्या प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की।
गणेश गोदियाल ने कहा कि यह घटना धामी सरकार और पुलिस के लिए कलंक है। आरोप लगाया कि शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय किसान को ही प्रताड़ित किया गया, जिससे वह आत्महत्या को मजबूर हुआ। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। यशपाल आर्य ने कहा कि निलंबन पर्याप्त नहीं, दोषियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हो। उन्होंने 50 लाख रुपये मुआवजा व एक परिजन को नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
