चमोली आबकारी विभाग ने की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / कमलेश पुरोहित,
चमोली गोपेश्वर मे आबकारी विभाग ने कुजोंमौकोट गाँव के निकट अवैध रूप से रखी शराब को पकड़ा। क्षेत्रीय जनता द्वारा शिकायत की गई जिसके आधार पर आबकारी विभाग द्वारा गस्ती कि गई सूचना प्राप्त होने पर आबकारी निरीक्षक द्वारा सतर्कता के साथ कार्य करते हुए 14 जनवरी को सुबह 6:30 बजे प्राप्त सूचना के अनुसार स्थान निकट कुजोंमौकोट गाँव पहुंच करके में दबिश दी गई और तलाशी करते हुए अग्रेजी शराब की 52 अद्धे और अन्य दारू की बोतल को बरामद किया गया जो एक व्यक्ति के घर रखी गई थी जिसे आबकारी निरीक्षक द्वारा आपने कब्जे ले लिया गया और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वाद दायर किया गया जिला आबकारी अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से विक्र रही शराब जनपद मे जहॉ भी सूचना प्राप्त हो रही है उनको खिलाफ स्पष्ट चेतावनी से अवगत करवाया गया कि किसी भी अवैध तरीके से की जा रही गति विधि पर कार्रवाई की जाएगी व आबकारी नि0 कि मुस्तैदी से कार्य करते हुए करवाई कि गयी आबकारी अधिकारी चमोली द्वारा अवगत करवाया गया कि जनपद में हमारे द्वारा लगातार गश्ती बढ़ाई गई है और अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा रही है।
