लक्सर पुलिस ने महतोली हत्या कांड का किया खुलासा

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मो साजिद,
लक्सर। ग्राम टांडा महतोली में तालाब के पास मिला संदिग्ध शव हत्या का मामला निकला। पुलिस ने घटना के महज कुछ ही घंटों के भीतर पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
घटना 16 अक्टूबर की है, जब लक्सर क्षेत्र के बूरा फैक्ट्री के पास स्थित जोहड़ में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य जुटाए और गहन जांच शुरू की। अथक प्रयास के बाद मृतक की पहचान नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम, निवासी टांडा महतोली के रूप में की गई, जो 14 अक्टूबर से लापता था।
घटना 16 अक्टूबर की है, जब लक्सर क्षेत्र के बूरा फैक्ट्री के पास स्थित जोहड़ में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य जुटाए और गहन जांच शुरू की। अथक प्रयास के बाद मृतक की पहचान नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम, निवासी टांडा महतोली के रूप में की गई, जो 14 अक्टूबर से लापता था।
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
18 अक्टूबर को मृतक के भाई नवीन ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर गांव के ही कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत पर हत्या का आरोप लगाया। तहरीर के अनुसार तीनों ने नितिन को शराब पिलाने के बाद नशे की हालत में मारपीट की और तालाब में फेंककर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एसपी ग्रामीण और सीओ लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्या में शामिल दो आरोपियों कंवरपाल उर्फ सुमित और रजत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों फरार होने की फिराक में थे। तीसरा आरोपी रवि अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है।
शराब पार्टी में हुआ था विवाद
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर की रात तीनों और नितिन ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान गुस्से में आकर आरोपियों ने नितिन को धक्का देकर तालाब में गिरा दिया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
