सिरोबगड़ भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य को मिली मंजूरी, 95.12 करोड़ से होगा उपचार

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर स्थित सिरोबगड़ भूस्खलन क्षेत्र के उपचार कार्य को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। यह परियोजना वार्षिक योजना 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत हुई है, जिसकी कुल लागत 95.12 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
स्वीकृत योजना के तहत चेनाज 350.767 से 350.938 तक भूस्खलन उपचार कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग ने 96.11 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जिसे तकनीकी परीक्षण के बाद संशोधित कर अंतिम स्वीकृति प्रदान की गई। सिरोबगड़ क्षेत्र में लंबे समय से भूस्खलन की समस्या के कारण यातायात बार-बार बाधित हो रहा था, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी। परियोजना के अंतर्गत ढीली चट्टानों की स्केलिंग, हाई टेन्साइल केबल नेट, डीटी मेष तथा रॉक एंकर के माध्यम से पहाड़ी ढलानों को मजबूत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुरक्षित होगा तथा केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी।
