धनतेरस-दीपावली पर्व पर अतिरिक्त पुलिसबल मुस्तैद

उत्तरकाशी। धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस ने सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में बाजार और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
शनिवार को कोतवाली उत्तरकाशी की प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला और धरासू की प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर उनके द्वारा ली गई अनुमति की जांच की। सभी विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन करने, अनावश्यक अतिक्रमण न करने और आग सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फायर कर्मियों को फायर टेंडर के साथ तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने नागरिकों को भी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डायल 112 पर सहायता हेतु कॉल करने की जानकारी दी।
पुलिस प्रशासन का उद्देश्य त्योहार के दौरान शान्ति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखना है, ताकि नागरिक सुरक्षित और आनंदपूर्वक दीपावली का पर्व मना सकें।
