आयुर्वेदिक चिकित्सालय में धूमधाम से मनाई धन्वंतरि जयंती

उत्तरकाशी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पंचकर्म योग में धूमधाम से धन्वंतरि जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरि भगवान की वंदना, पूजा और हवन से हुई। इसके बाद रोगियों को फल वितरित किए गए और चिकित्सालय एवं परिसर की सफाई की गई। औषधि वाटिका बनाई गई और भवन को प्रकाशमान किया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रतन मणी भट्ट, डॉ. जसवंत धनाई, डॉ. वत्सला बहुगुणा पांडे, वैध कुलदीप नौटियाल, सुनील जगुड़ी सहित कई चिकित्सक और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
