6.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। डोईवाला पुलिस ने सौग नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान आकाश कुमार (23) निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला को 6.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 1.80 लाख रुपये है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त नशे का आदी है और पूर्व में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। कार्रवाई में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
