जिलाधिकारी ने की मतदाता मैपिंग प्रगति की समीक्षा

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जनपद रुद्रप्रयाग में मतदाता मैपिंग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बताया गया कि अब तक 82.17 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण हो चुकी है, जबकि लक्ष्य 95 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने ईआरओ व एईआरओ को बीएलओ ऐप के माध्यम से कार्य तेज करने, दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा शेष बूथों पर अतिरिक्त कार्मिक तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से समन्वय कर 15 जनवरी 2026 तक कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया।
