कर्णप्रयाग कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने गुरूवार को कोतवाली कर्णप्रयाग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय, मालखाना, हवालात व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। आपदा संवेदनशील जनपद को देखते हुए आपदा उपकरणों की जांच की गई, जिसमें एसडीआरएफ जवानों ने प्रदर्शन भी किया। निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया, जिस पर पुलिस व नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने पर सहमति बनी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
