अंकिता भंडारी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही भाजपा सरकार: गोदियाल

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच से भागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारी मीडिया के सवालों से असहज नजर आए और जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। गोदियाल ने बताया कि हत्या से दो दिन पहले रिसोर्ट मालिक ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया और अंकिता के पिता पर दबाव बनाया गया। इसके बाद भी शव मिलने के बाद रिसोर्ट और कमरे को ध्वस्त कर सबूत नष्ट किए गए।
गणेश गोदियाल ने सवाल उठाया कि क्या एसआईटी ने वीआईपी और आरोपी विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका की जांच की है और अंकिता तथा उसके मित्र के व्हाट्सएप संदेशों की गहनता से जांच की गई। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सीबीआई जांच से बच रही है और सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा सबूत नष्ट किए गए। गोदियाल ने प्रदेशवासियों से अपील की कि उच्चतम न्यायालय या सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में ही स्वतंत्र जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब भी इस मामले में कार्रवाई और न्याय की मांग कर रही है। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक मनोज रावत, मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!