1.387 किलो गांजे के साथ महिला आरोपी को गिरफ्तार
देहरादून। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर प्रतीतपुर, धर्मंवाला के पास से केसो उर्फ बरखा (35) को 01 किलो 387 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। बरामद गांजा और अभियुक्ता को हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक राठी, का0 सन्दीप कुमार और म0का0 बबली नेगी शामिल थे।
