जिलाधिकारी ने नीति वैली का दौरा कर किए टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन


चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बुधवार को जनपद के सीमांत क्षेत्र नीति वैली का दौरा कर टिम्मरसैंण महादेव के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर में आकर उन्हें अद्भुत शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने देश-विदेश के पर्यटकों से क्षेत्र भ्रमण की अपील करते हुए बताया कि टिम्मरसैंण महादेव और नीति वैली धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का अद्वितीय संगम हैं।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तपोवन से नीति वैली तक वाइब्रेंट गांवों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पेयजल, राशन, कनेक्टिविटी एवं परिवहन सुविधा की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों को निस्तारण और सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बीआरओ द्वारा निर्माणाधीन ग्लेशियर कॉरिडोर का निरीक्षण कर गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का समग्र विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!