तोप गाँव में पांडव लीला का समापन, एसपी चमोली ने किया सेम पड़ाव का निरीक्षण

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्र के ग्राम तोप में आयोजित सात दिवसीय पारंपरिक पांडव लीला (गैंडा कौथिग) का श्रद्धा एवं उल्लास के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक वाद्य यंत्रों, पुष्प मालाओं एवं बैज अलंकरण के साथ स्वागत किया।
पांडव लीला के अंतिम दिन गैंडा वध का मंचन मुख्य आकर्षण रहा। स्थानीय कलाकारों की पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। एसपी चमोली ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सांस्कृतिक परंपराएं समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं और नई ऊर्जा प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के पश्चात एसपी चमोली ने नंदा राजजात यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव सेम गाँव का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर मार्ग, ठहराव एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के सुझाव लिए।
