राहु मंदिर को मिलेगा विश्वस्तरीय स्वरूप, जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को राहु मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा और मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर के समग्र जीर्णाेद्धार एवं विकास हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत इसे विश्वस्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुजारियों की आवासीय सुविधा, श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तावित धर्मशाला, विद्युत व पेयजल व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा पहाड़ी स्थापत्य शैली में निर्माण पर विशेष जोर दिया। मंदिर परिसर में भव्य प्रांगण, आकर्षक परिक्रमा पथ, वेटिंग रूम, प्रसाधन गृह, शू रैक, बैठने की व्यवस्था और हाईमास्ट लाइट जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण, प्रवेश द्वार को भव्य स्वरूप देने, सुरक्षित सीढ़ियों और पार्किंग व्यवस्था के निर्देश भी दिए। साथ ही राहु शिला तक सुरक्षित पहुंच हेतु प्लेटफॉर्म, रेलिंग और पुल निर्माण तथा स्वच्छता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विकास के साथ मंदिर के पौराणिक और प्राकृतिक स्वरूप का संरक्षण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण में मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद सिंह रावत, अधिशासी अभियंता सुनील जोशी सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
