शीतकालीन यात्रा सुरक्षा व शिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

चमोली। शीतकालीन यात्रा को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने पंच केदार व पंच बद्री क्षेत्रों का मैदानी निरीक्षण किया। उन्होंने कल्पेश्वर महादेव, ध्यान बद्री एवं भविष्य बद्री मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, यात्रा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और पुलिस तैनाती की समीक्षा की। कल्पेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि मेले को देखते हुए मंदिर समिति से समन्वय कर सुरक्षा, यातायात व भीड़ प्रबंधन पर चर्चा की गई। साधुदृमहात्माओं के अनिवार्य सत्यापन के निर्देश भी दिए गए।
उर्गम घाटी क्षेत्र में बढ़ते पर्यटन और होम-स्टे को देखते हुए सभी होम-स्टे मानकों के अनुरूप संचालन व बाहरी व्यक्तियों के पंजीकरण के निर्देश दिए गए। हेलंगदृउर्गम सड़क मार्ग पर दुर्घटना संभावित स्थलों पर संकेतक लगाने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
