धोखाधड़ी प्रकरण में गैर जमानती वारंट पर आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोटद्वार न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में कोतवाली पौड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशानुसार न्यायालयीय वारंटों की शत-प्रतिशत तामील के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने अभियुक्त विशाल बाल्मीकि को एजेंसी चौक, पौड़ी से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिस पर उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल बाल्मीकि पुत्र रवि कुमार, निवासी अजीतगढ़, जिला सीकर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
