बीडीसी बैठक में विकास कार्यों व जनसमस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

रूद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख भुवनेश्वरी देवी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति, सड़क निर्माण, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, मुआवजा, मानव-वन्यजीव संघर्ष तथा फसलों को हो रहे नुकसान जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
प्रमुख भुवनेश्वरी देवी ने अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर विकास कार्यों को शीघ्र धरातल पर उतारने का आग्रह किया। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में ऑनलाइन उपस्थिति की समस्याओं, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मानदेय, कूड़ा निस्तारण तथा अन्य जनहित विषयों पर भी विचार हुआ। विधायक भरत चौधरी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया।
