मां गंगा है भारत की आत्मा और उनकी पवित्रता से ही जीवित है संस्कृति: यशवंत

हरिद्वार। नववर्ष के अवसर पर हरिद्वार के पावन गंगा तट पर पंडित ज्वाला प्रसाद डिजिटल द्वारा विश्व शांति, मानव कल्याण और प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से भव्य गंगा पूजन एवं महागंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व निर्देशक डॉ. सपना एवं तीर्थ पुरोहित अश्विन कौशिक ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व न्यूज़ इंडिया के सीईओ राणा यशवंत ने कहा कि माँ गंगा भारत की आत्मा हैं और उनकी पवित्रता से ही संस्कृति जीवित रहती है। महंत ऋषीश्वरानंद व महंत शिवानंद ने गंगा पूजन को प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया। विधायक रवि बहादुर व महापौर किरण जैसल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शिव तांडव स्तोत्र पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम का समापन महागंगा आरती व सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ।
