एक किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत कोतवाली मनेरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सालंग गांव की ओर जाने वाले पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त उपेन्द्र राणा (30 वर्ष) निवासी ग्राम सालंग, भटवाड़ी को पकड़ा गया। बरामद चरस की कीमत लगभग 2.10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। सफल कार्रवाई पर एसपी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीम को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
