भराणगांव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 5 से 12 जनवरी तक चल रहे युवाओं पर केंद्रित जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत भराणगांव, डुंडा में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार ने नालसा योजनाओं, मादक द्रव्यों के दुरुपयोग से होने वाले दुष्परिणाम, बाल अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित जीवन अभियान तथा दिव्यांगजन योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में ग्राम प्रधान, ग्रामीण, प्रतिविधिक कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
