राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 के विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित


देहरादून। सोमवार को राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के विजयी खिलाड़ियों को सदस्य राज्यसभा एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि देहरादून स्थित साउथ एशिया के सबसे बड़े एवं देश के एकमात्र आइस स्केटिंग रिंक ‘हिमाद्रि’ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रमाण पत्र हाल ही में एसोसिएशन को प्राप्त हुए, जिन्हें आज सम्मानपूर्वक वितरित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बताया कि खेल मैदान के अभाव में भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में प्रशिक्षण लेकर अब तक 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं 7 अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित किए हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निष्टा पैन्यूली ने ‘मेडल फॉर ओलंपिक्स स्पिरिट’ प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि राज्य के खिलाड़ियों को हिमाद्रि रिंक में विशेष रियायतें दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!