चमोली पुलिस की सतर्कता से बरामद हुआ चोरी किया गया पर्स

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी सतर्कता से चोरी की घटना का सफल खुलासा किया गया। 3 जनवरी 2026 को कैलाश पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी माता चमोली बाजार स्थित पडियार स्वीट शॉप में खरीदारी के दौरान पर्स काउंटर पर भूल गई, जिसमें मटर माला, मंगलसूत्र, चांदी की पायल और 5,500 रुपये नकद थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी जांच की। जिसके आधार पर अभियुक्त राहुल गुप्ता (35) निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के कब्जे से पर्स और सभी आभूषण बरामद हुए। अभियुक्त ने चोरी स्वीकार की और बताया कि पल भर के लालच में उसने यह कार्य किया। पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस बढ़ाकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू की। टीम में उपनिरीक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल, हेड कांस्टेबल पुष्कर सिंह, कांस्टेबल पंकज मैखुरी और होमगार्ड विक्रम सिंह शामिल रहे।
