विशाल भारद्वाज पुनः बने एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) उत्तराखंड प्रांत का 26वां प्रांत अधिवेशन दून विश्वविद्यालय, देहरादून में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही।
अधिवेशन में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए उत्तराखंड में शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य, समग्र सामाजिक-सांस्कृतिक एवं युवाओं से जुड़े मुद्दे और सतत विकास एवं पर्यावरण संरक्षण । शिक्षा से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया गया और उनके समाधान हेतु ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया। संगठनात्मक घोषणा में हरिद्वार को विशेष जिम्मेदारी दी गई और विशाल भारद्वाज को पुनः प्रांत सह मंत्री (हरिद्वार) नियुक्त किया गया। इसके साथ ही राहुल सिंह, रितेश वशिष्ठ, मेघा शर्मा, पायल कुमारी और सूर्या प्रताप राणा को संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए। अधिवेशन के समापन पर एबीवीपी ने संकल्प लिया कि वह छात्र हित, राष्ट्र निर्माण और उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
