औद्योगिक विकास को गति देने के साथ समयबद्ध समाधान करें सुनिश्चित

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और उद्यमियों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने मिनी औद्योगिक आस्थान जयकंडी कालेश्वर के चारों ओर क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का निर्माण, सहायक प्रबंधक कार्यालय एवं मीटिंग हॉल की मरम्मत और बिजली-पानी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक इकाइयों का फायर ऑडिट कर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए। मुख्य कोषाधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला उद्योग महाप्रबंधक, एलडीएम, अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
