कांग्रेसियों ने निकाली अंकिता भंडारी न्याय यात्रा, सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

अल्मोड़ा। कांग्रेस द्वारा आयोजित अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में करन माहरा ने कांग्रेसजनों, मातृशक्ति, युवाओं और आम नागरिकों के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता, बहन-बेटियों के सम्मान और न्याय के लिए उठी निर्णायक आवाज़ है।
हत्याकांड में सबसे गंभीर सवाल यह है कि किस ‘वीआईपी’ को बचाने के लिए सरकार ने सच्चाई पर पर्दा डाला और सीबीआई जांच से क्यों बच रही है। करन माहरा ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक से जुड़ा कथित ऑडियो सार्वजनिक होने के बावजूद सरकार निष्पक्ष कार्रवाई में असफल रही, जिससे सत्ता का संरक्षण और जांच से पलायन उजागर होता है। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय का सवाल है। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा। सरकार को दबाव में लाया जाएगा, वीआईपी को बेनकाब किया जाएगा और निष्पक्ष सीबीआई जांच के माध्यम से दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। यह लड़ाई सड़क से सदन तक, और न्याय मिलने तक जारी रहेगी।
