गाजियाबाद से नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ने लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से लापता 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। शिकायत मिलने के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तकनीकी सर्विलांस और लगातार तलाश के जरिए बालिका का पता लगाया। बरामदगी के बाद बालिका को विधिसम्मत काउंसलिंग कर सुरक्षित किशोरी एवं महिला कल्याण गृह में रखा गया। पुलिस टीम में निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा, प्रभारी एएचटीयू रंजीत तौमर, महिला उपनिरीक्षक सुमनलता और सीआईयू कर्मचारी शामिल थे।
