एसएसपी दून की सख्ती से 20 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद में लंबे समय से फरार, वांछित एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रानीपोखरी पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना रानीपोखरी पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 79/2025, धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियुक्त बिहारी उर्फ गंगा उर्फ गिदड़ा पुत्र स्वर्गीय नंद लाल उर्फ घासी, निवासी रमपुरा, थाना पसगवां, जनपद लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) लंबे समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त अपने साथियों के साथ संगठित गिरोह बनाकर चोरी, लूट एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। उसके विरुद्ध विभिन्न राज्यों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा सतत सुरागरसी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त को रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रानीपोखरी सहित थाना एवं एसओजी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
