स्वरोजगार को बढ़ावा, दोना-पत्तल एवं पेपर कप निर्माण इकाई का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र के निर्देशन में लक्सर विकासखंड अंतर्गत आदर्श सीएलएफ में स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल का शुभारंभ किया गया। आदर्श सीएलएफ परिसर में दोना-पत्तल एवं पेपर कप निर्माण मशीन की स्थापना कर इकाई का उद्घाटन किया गया, जिससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इकाई का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक (रीप) संजय सक्सेना एवं खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट द्वारा फीता काटकर किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह इकाई महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका का माध्यम बनेगी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, पैकेजिंग एवं विपणन पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में सीएलएफ पदाधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं। अंत में अतिथियों ने इस पहल को स्थानीय आर्थिक विकास के लिए प्रेरणादायी बताया।
