जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में हुआ समस्याओं का समाधान

रुड़की। विधानसभा झबरेड़ा के ब्लॉक रुड़की अंतर्गत रहीमपुर, सहापुर साल्हापुर एवं सरकड़ी ताहरपुर ग्रामों में ’’बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 173 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विद्युत बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, पेंशन, छात्रवृत्ति एवं शौचालय निर्माण से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। इनमें से 43 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस मौके पर दर्जाधारी देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य है कि हर गरीब व किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।

22 शिकायतों का निस्तारण, 88 ग्रामीण लाभान्वित
पौड़ी। विकासखंड बीरोंखाल की न्याय पंचायत फरसाड़ी में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने कुल 22 शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। शिविर में 88 लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला।

शिविर में 32 शिकायतों का निस्तारण
पौड़ी। विकासखंड यमकेश्वर की न्याय पंचायत मागथा में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में 242 लोगों को लाभान्वित किया। स्थानीय लोगों ने 32 शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने की, जबकि क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट मुख्य अतिथि रहे।

47 शिकायतों का हुआ निस्तारण
उत्तरकाशी। विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत धारकोट के बनचौरा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में वित्त सचिव डॉ. वी. षणमुगम ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 60 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 47 का मौके पर निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रमाण पत्र, योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श प्रदान किया गया।
