गुरुकुल कांगड़ी में श्रद्धानंद शुद्धि शोध संस्थान स्थापना को लेकर किया विचार-मंथन

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय), हरिद्वार में देवभूमि विचार मंच के तत्वावधान में श्रद्धानंद शुद्धि शोध संस्थान की स्थापना के उद्देश्य से एक विचार-मंथन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रवि शरण, डॉ. सत्येन्द्र राजपूत एवं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने संस्थान की संकल्पना, शोध-दृष्टि और सामाजिक प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवती प्रसाद राघव ने संस्थान की स्थापना हेतु स्पष्ट समय-सीमा एवं कार्य-योजना प्रस्तुत करते हुए आर्य समाज, शुद्धि आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद जी के विचारों को शोध और सामाजिक सुधार से जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्लास्टिक एवं मंदिरों से निकलने वाले फूलों के निस्तारण पर भी चर्चा हुई। अधिवक्ता अर्क शर्मा एवं प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने ठोस कार्ययोजना की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में 25 लोगों ने सक्रिय सहभागिता की प्रतिबद्धता जताई।
