पशुप्रेमियों ने शहर में निकाली जबरदस्त रैली, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया विरोध


हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट –

रविवार को धर्मनगरी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्वजनिक स्थलों से स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर भेजने के आदेश के विरोध में सैकड़ो पशुप्रेमियों ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के बैनर तले जबरदस्त रैली निकाली और जोरदार प्रदर्शन किया।पहले चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में पशु प्रेमी एकत्रित हुए। रैली चंद्राचार्य चौक से ऋषिकुल पहुंची। वहां पशुप्रेमियों ने एक घंटे तक हंगामा किया। पशुप्रेमियों ने आवारा नही हमारा है। बेजुबानों का हक मत छीनो। जो इनसे टकराएगा इन जैसा हो जाएगा जैसे नारे लगाए। आज सरकारी अवकाश के कारण पशुप्रेमी कल राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपेंगे। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अन्यायपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है। सार्वजनिक स्थलों से डॉग को हटाना एक अमानवीय कृत्य है क्योंकि जो डॉग जहां जन्म लेता है वहीं उसका घर होता है। न तो सरकार के पास इतना इंफ्रास्ट्रक्चर है कि वो इतने डॉग्स की देखभाल कर सके और दूसरा डॉग्स को अपनी जगह से हटाने से प्लेग फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। डिंपी अरोड़ा और निशा अग्रवाल ने कहा कि सरकार को देश में होने वाले क्राइम पर अपना ध्यान देना चाहिए न कि कुत्तों पर। हिमानी मेहता और सत्यदेव राठी ने कहा कि जिस डॉग का जन्म हुआ उसे वही रहने दिया जाए ये उनका अधिकार है। दिव्यांग सुंदरलाल गौतम और सलीम मलिक ने कहा कि निराश्रित पशुओं की रक्षा जारी रहेगा। कार्यक्रम में पशु प्रेमी ऋषभ गुप्ता, प्रीति कौशिक, अनिन्धया कौशिक, अशेष अरोड़ा, पारुणी कौशिक, वीरेंद्र नेगी, मोहित अरोड़ा, आर्यन मेहता, कृष्णा शर्मा, अभय केशवानी, एंजल अरोड़ा, देवभूमि बधिर एसोसिएशन से सरदार मोंटू, विवेक केशवानी, देव शर्मा, शैलेश मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, संदीप अरोड़ा, अमरदीप, चरणजीत, तरनदीप, नीतू, डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र जितेंद्र वीर सैनी, रतनपाल सिंह, मनोज कंडवाल, जनहित दिव्यांग सेवा समिति से सहेंद्र कुमार, ओमवीर शर्मा, देवेंद्र, सहित बड़ी संख्या में पशुप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!