शहर से लेकर गांव तक दिखने लगा स्वच्छता अभियान का असर

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशों एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में बीते एक माह 17 दिन से लगातार महा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वयं अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिसका असर अब शहर से लेकर गांवों तक स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से नववर्ष पर स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि घर, आंगन और आसपास स्वच्छ रखकर पर्यावरण संरक्षण में सभी सहयोग दें। अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, राजाजी पार्क, सिडकुल, खंड विकास कार्यालयों, महिला मंगल दलों और रोटरी क्लब द्वारा व्यापक सफाई व जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। जिला प्रशासन ने अपील की है कि गांव-गांव, घर-घर स्वच्छता का संदेश पहुंचाकर हरिद्वार को स्वच्छ और मॉडल जनपद बनाया जाए।
