अग्निकांड प्रभावितों को वितरित की सहायता सामग्री

उत्तरकाशी। मोरी तहसील के अंतर्गत गांव सटटा में 29 दिसंबर को हुए अग्निकांड की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया। इसके उपरांत 7 प्रभावित परिवारों को सिलेंडर, गैस चूल्हा किट, सोलर लाइट, गमबूट, ट्रैक सूट, कंबल, बर्तन सहित रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री वितरित की गई। प्रशासन ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में उनके साथ पूरा प्रशासन खड़ा है और किसी भी मूलभूत सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी।
