नशा, साइबर व यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक धरासू मनोज असवाल के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम ने ग्राम दिचली सहित राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा व बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के एनएसएस शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों को नशा, साइबर अपराध, यातायात नियम व महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने नशे को सामाजिक व स्वास्थ्य के लिए घातक बताते हुए युवाओं से इससे दूर रहने का आह्वान किया। साइबर अपराध से बचाव हेतु ओटीपी व निजी जानकारी साझा न करने तथा घटना होने पर 1930 व पुलिस सहायता हेतु 112 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई।
