विधायक ने किया महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के कबूलपुरी रायघटी में महान क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रथम विशाल मूर्ति का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन के बीच अनावरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज सहित 36 बिरादरियों के लोगों की बड़ी सहभागिता रही, जिससे आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक बना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल प्रधान ने की। मुख्य अतिथि विधायक उमेश कुमार ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान केवल किसी एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के गौरव हैं। उनकी वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में वीर रस से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। समापन पर सभी ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्रभक्ति व सामाजिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
