पीएम-श्री विद्यालयों के 977 मेधावी छात्र-छात्राएं जाएंगे अंतर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। राज्य के 207 पीएम-श्री विद्यालयों के 977 मेधावी छात्र-छात्राओं को अंतर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा। यह भ्रमण आगामी 15 से 20 जनवरी 2026 के मध्य आयोजित होगा, जिसके लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 6 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को नेशनल साइंस सेंटर, आईआईटी, अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, खेल प्रशिक्षण संस्थान, सांस्कृतिक व विरासत स्थल तथा कला अकादमियों का भ्रमण कराया जाएगा।
राज्य समग्र शिक्षा के अंतर्गत कुल 1048 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनमें 977 छात्र-छात्राएं, 13 नोडल अधिकारी और 58 शिक्षक-शिक्षिकाएं एस्कॉर्ट के रूप में रहेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, आत्मविश्वास और व्यापक दृष्टिकोण का विकास करना है।
