पुलिस ने सट्टा पर्ची के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार/पौड़ी श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर अवैध जुआदृसट्टा गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने को रेलवे पटरी के समीप छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से कुल 5,190 रुपये नकद, सट्टा पर्चियां, डायरी व पेन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में मौ. शफीक उर्फ बाबू निवासी कोटद्वार तथा गुलजार उर्फ सद्दाम निवासी बिजनौर (हाल कोटद्वार) शामिल हैं। कोतवाली कोटद्वार में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
