दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र व यूडीआईडी से वंचित न रखा जाए: जिलाधिकारी

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला प्रबंधन समिति (क्डज्) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड तथा पुनर्वास सुविधाओं की समीक्षा की गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) के प्रबंधक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर तक 1190 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कराने में सहयोग किया गया तथा 1349 यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। साथ ही 14,450 दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति प्रमाण पत्र से वंचित न रहे, इसके लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाएं तथा सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। उन्होंने दिव्यांगों के ऑनलाइन व ऑफलाइन सर्वेक्षण के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही स्वरोजगार के इच्छुक दिव्यांगजनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
