एनएचएआई ने हटाए अवैध यूनीपोल व होर्डिंग

हरिद्वार। जनपद को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 के किनारे अवैध रूप से एवं बिना अनुमति लगाए गए यूनीपोल व होर्डिंग हटाए जा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने बताया कि रानीपुर झाल से बहादराबाद बाईपास तक अधिकृत एजेंसी की टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने खोखे, झुग्गी-झोपड़ी भी हटाई जा रही हैं।
