अवैध अंग्रेजी एवं कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तरकाशी। नववर्ष के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र में डुण्डा पुलिस टीम ने शुभम नामक युवक को 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं बड़कोट पुलिस ने प्रकाश चन्द को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
