जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार में 4535 लोगों ने किया प्रतिभाग, 583 हुए लाभान्वित

हरिद्वार। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद हरिद्वार के विकासखंड रुड़की एवं खानपुर की न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में कुल 4535 लोगों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विभागों के माध्यम से 583 लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया तथा 745 लोगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। कार्यक्रम के दौरान कुल 129 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 79 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
विकासखंड रुड़की की न्याय पंचायत खाताखेड़ी प्रथम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पी.आर. चौहान की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ, जहां 2431 लोगों ने भाग लिया। वहीं खानपुर के गोरधनपुर में उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल की अध्यक्षता में शिविर में 2104 लोग शामिल हुए। शिविरों में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
शिविर में दर्ज हुई 8 शिकायत
पौड़ी। शनिवार को विकासखंड थलीसैंण के ब्लॉक सभागार में न्याय पंचायत ब्यासी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 8 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर किया गया। 167 लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा 59 लोगों को लाभान्वित किया गया। डीएफओ पवन नेगी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 23 विभागों ने स्टॉल लगाए। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

शिविर में 850 से अधिक लोगों की सहभागिता
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ विकासखंड की न्याय पंचायत चमियारी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 850 से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 33 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
